हरियाणा में CET पास करने वाले युवाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, जाने पूरा मामला

 
 हरियाणा में CET पास करने वाले युवाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, जाने पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार ने 27 जनवरी को अपना 100 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस मौके पर हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट के साथ बैठक की, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। 

इस कार्यकाल में सीएम नायब सैनी ने कई बड़े फैसले लिए हैं, जिससे प्रदेश के विकास को गति मिल सकती है। इसके अलावा नायब सैनी ने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए कई बड़ी योजनाएं भी शुरू कीं। 

आइए जानते हैं हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने के बाद नायब सैनी ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में कौन से सबसे बड़े फैसले लिए हैं। सैनी सरकार ने ऐलान किया है कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET पास करने वाले युवाओं को अगर 1 साल तक नौकरी नहीं मिलती है तो सरकार उन्हें 2 साल तक हर महीने 9000 रुपये देगी। 

इसके अलावा सरकार ने CET में भी संशोधन किया है, जिसके तहत अब ग्रुप C और ग्रुप D की भर्ती के लिए 4 गुना की जगह 10 गुना ज्यादा उम्मीदवार चुने जा सकेंगे।