बुझ गए तीन घरों के चिराग- यमुना में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत

Chuapal TV, Yamunanagar यमुना नदी में नहाने गए 15 से 16 साल के तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। दर्दनाक हादसा हरियाणा-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर बसे गांव ढिक्का का है। मृतक तीनों युवकों की पहचान नाहरपुर निवासी 15 वर्षीय हैप्पी, बरहेड़ी निवासी 15 वर्षीय विशेष और सारण गांव...
 
WhatsApp Group Join Now
बुझ गए तीन घरों के चिराग- यमुना में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत

Chuapal TV, Yamunanagar

यमुना नदी में नहाने गए 15 से 16 साल के तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। दर्दनाक हादसा हरियाणा-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर बसे गांव ढिक्का का है। मृतक तीनों युवकों की पहचान नाहरपुर निवासी 15 वर्षीय हैप्पी, बरहेड़ी निवासी 15 वर्षीय विशेष और सारण गांव का रहने वाला 16 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। तीनों बाइक पर सवार होकर नदी में नहाने के लिए ढिक्का गांव में गये थे। वहां पहुंचकर तीनों नहाने के लिए नदी में कूद गए, लेकिन तीनों ही यमुना में बने कुंड में समा गए।

Three youths aged 15 to 16, who went to bathe in Yamuna river, died due to drowning. The painful accident is of Dhika village situated on the Haryana-Uttar Pradesh border. The three deceased youths have been identified as 15-year-old Happy, a resident of Naharpur, 15-year-old Vishesh, a resident of Barhedi, and 16-year-old Rahul, a resident of Saran village. All three had gone to Dhika village to take a bath in the river on a bike. Upon reaching there, all three jumped into the river to take a bath, but all three ended up in the pool built in the Yamuna.

गांव वालों को जब इसकी सूचना मिली तो गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तीनों युवकों की जान नहीं बचाई जा सकी। चार घंटे के सर्च अभियान के बाद युवकों के शव को बाहर निकाला गया। इस बीच तीनों के परिजन भी वहां पहुंच चुके थे। परिजन उनको लेकर नाहरपुर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

When the villagers got information about this, they reached the spot along with divers, but the lives of the three youths could not be saved. The bodies of the youths were fished out after a four-hour search operation. Meanwhile, the family members of the three had also reached there. The family took them to the primary health center in Naharpur village, where doctors declared all three dead.

बताया जा रहा है कि युवक विशेष और राहुल कई दिन पहले नाहरपुर गांव में अपनी रिश्तेदारी में आए थे। वीरवार को हैप्पी को साथ लेकर तीनों बाइक पर सवार होकर नदी में नहाने के लिए ढिक्का गांव में गये थे। जहां वो इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे।

मामले की सूचना मिलते ही जठलाना थाना और सहारनपुर जिले के सरसावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने यमुनानगर के सिविल अस्पताल में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जठलाना थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि ढिक्का गांव उत्तर प्रदेश में पड़ता है। मामले को लेकर सरसावा पुलिस कार्रवाई कर रही है।