Yamunanagar Crime: हरियाणा के यमुनानगर में दिन दहाड़े युवक पर बरसाई गोलियां, खुद कृषि मंत्री पहुंचे मौके पर

 
हरियाणा के यमुनानगर में दिन दहाड़े युवक पर बरसाई गोलियां, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा पहुंचे मौके पर
WhatsApp Group Join Now

 Yamunanagar Crime:  हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज अचानक से  तीन बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार व्यक्ति पर गोलियां बसरा दी। बदमाशो ने लगातार फायरिंग की हालांकि कार सवार युवक बाल-बाल बच गया और गोली गाड़ी के शीशे में जा लगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची वहीं जैसे ही इस मामले की मंत्री श्याम सिंह राणा को लगी वे भी मौके पर पहुंच गए। 

जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना आज दोपहर 1 बजे की है। बताया जा रहा है कि यह वारदात खेड़ी लक्खा सिंह चौकी चौकी के गांव सतगौली के पास हुई जिसमें शेर सिंह नाम के व्यक्ति पर गोलियां बरसाई गई। 

बता दें कि शेर सिंह मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन के पास से अपने परिवार के एक सदस्य का सर्टिफिकेट लेकर लौट रहे थे। उन्हें बच्चे का दाखिला कराना था। ट्यूबवेल के पास पहुंचते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।