Women Day: महिला दिवस पर महिलाओं के लिए बड़ी सौगात, खाते में आएंगे 3000 रुपए

 
महिलाओं के लिए खुशखबरी, खाते में आएंगे 3000 रुपए
WhatsApp Group Join Now
Women Day: भारत में महिलाए हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं. राजनीतिक से लेकर टेक्नोलॉजी मे महिलाओं का बड़ा रोल होता है, राजनीति में बढ़ती भागीदारी को देखते हुए अब तमाम राजनीति दल महिलाओं के हितों की बात रहे हैं. इसी को लेकर महिला दिवस के मौके पर भारत के राज्य महाराष्ट्र ने बड़ा बड़ा ऐलान किया है। 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर राज्य महिलाओं के खाते में बड़ी रकम आ सकती है. 


महाराष्ट्र सरकार की तरफ से शुरू की गई लाडली बहन योजना की किस्त 8 मार्च यानी महिला दिवस से ठीक पहले जारी हो सकती है. खास बात ये है कि महिलाओं के खाते में एक नहीं बल्कि दो महीने की किस्त एक साथ डाली जाएगी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं, यानी महिला दिवस से पहले महिलाओं के खाते में सीधे तीन हजार रुपये डाले जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से बजट सत्र के दौरान एक साथ फरवरी और मार्च की किस्त जारी करने का ऐलान किया गया. 

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अदिती तटकरे ने बताया है कि लाडली बहन योजना की दो महीने की किस्त महिला दिवस के मौके पर जारी की जाएगी, जो उनके लिए एक बड़े तोहफे की तरह होगा. महाराष्ट्र के अलावा झारखंड में मंईयां सम्मान योजना की किस्त भी इसी दिन जारी हो सकती है. वहीं दिल्ली में बीजेपी सरकार ने ऐलान किया है कि 8 मार्च से महिला समृद्धि योजना की शुरुआत होगी, जिसके तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे.