हरियाणा में इस दिन से मिलेंगे महिलाओं को 2100 रुपए, सीएम सैनी के आदेश

उधर, हिसार में वार्ड नंबर 13 से भाजपा के पार्षद उम्मीदवार संजय डालमिया गिरधर अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने मरीजों से हाथ जोड़कर कहा कि मुझे ही वोट देना, मेरा ध्यान रखना। इसके बाद एक दूसरा व्यक्ति हाथ में पम्फलेट लेकर आया और मरीजों को बांटने लगा।
कांग्रेस ने की शिकायत
बता दें कि सीएम ने कहा कि कांग्रेसियों ने चुनाव आयोग को इसकी शिकायत कर दी, कि सीएम ने आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे लेकिन सीएम ने कहा कि ये तो हमने पहले वादा किया था। कि बजट के बाद महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाएंगे.
भाजपा ने 34 लोगों को पार्टी से निकला
वहीं इसी बीच भाजपा ने फरीदाबाद में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 34 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाल दिया। इन सभी को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली से चर्चा के बाद जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने आदेश जारी किए।