हरियाणा में मिली महिला की सिर कटी लाश, रेप के बाद हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस
हरियाणा के सोनीपत में एक महिला सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शुक्रवार को सोनीपत के ऑटो मार्केट की खाली पड़ी जमीन पर झाड़ियों से महिला का शव बरामद हुआ। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सेक्टर 27 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने महिला का धड़ किया बरामद
जानकारी के अनुसार सोनीपत में ऑटो मार्केट की खाली पड़ी जमीन के पास की झाड़ियों में महिला का शव मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान महिला की लाश बरामद गई। पुलिस ने महिला का केवल धड़ की मिला। उसकी गर्दन गायब थी। पुलिस की टीम ने आसपास सिर की तलाश की लेकिन सिर नहीं मिला। वहीं छानबीन के दौरान महिला की लाश के पास एक कंडोम का पैकेट भी बरामद हुआ है।
SHO ने कहीं ये बात
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए सेक्टर 27 थाना के SHO इंस्पेक्टर सवित कुमार ने कहा कि 45 से 50 साल की महिला की डेड बॉडी मिली है। उसकी गर्दन कटी हुई मिली है।
प्राइवेट हॉस्पिटल में कर्मचारी थी मृतका
मौके पर कुछ डॉक्यूमेंट भी मिले हैं, जिनको वैरिफाई किया जा रहा है। पुलिस को जानकारी मिली है कि महिला शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कर्मचारी थी। फिलहाल महिला की पहचान को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
प्रारंभिक जांच में महिला के साथ रेप कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। पुलिस की अलग अलग टीमें इस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।