हरियाणा में महिला सरपंच सस्पेंड, एक गलती से गवाई सरपंची

हरियाणा के हांसी खंड के गांव जमावड़ी की सरपंच सुदेश देवी को एक गलत निर्णय के कारण उन्हें सरकारी पंचायती विभाग के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।
 
हरियाणा में महिला सरपंच सस्पेंड, एक गलती से गवाई सरपंची
WhatsApp Group Join Now

 

हरियाणा के हांसी खंड के गांव जमावड़ी की सरपंच सुदेश देवी को एक गलत निर्णय के कारण उन्हें सरकारी पंचायती विभाग के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। पाठकों बता दें कि, इस मामले को लेकर एक माह तक जांच के आदेश दिए गए हैं और जल्द ही रिपोर्ट भिजवाने के आदेश दिए गए हैं। इन आदेशों में आरोपी सरपंच सुदेश देवी को गांव में पंचायत से संबधित दस्तावेज रिकार्ड बहुमत वाले पंच के पास सौंपनी होगी।
किस कारण सुदेश देवी को निलंबित किया गया ?
दरअसल, गांव की निजी भूमि में छोड़े गए रास्ते पर चबूतरे, सीढ़ी व रैंप को जेसीबी मशीन से तुड़वाने के आरोप में सुदेश देवी को निलंबित (Hansi Woman Sarpanch Suspend) कर दिया गया है। उन पर आरोप लगाया गया था कि, उन्होंने शिकायतकर्ताओं को बगैर निजी रूप से सुने, बगैर पर्याप्त अवसर दिए तथा राजस्व रिकॉर्ड को नजरअंदाज करके यह अवैध कार्रवाई की थी।