हरियाणा में शादी के एक महीने बाद युवती की हत्या, रेलवे ट्रैक के पास मिली गर्दन कटी लाश
![हरियाणा में शादी के एक महीने बाद युवती की हत्या, रेलवे ट्रैक के पास मिली गर्दन कटी लाश](https://chopaltv.com/static/c1e/client/90348/uploaded/249dc52b08f23373de4b3ec11dd223c5.jpg?width=968&height=554&resizemode=4)
हरियाणा के फतेहाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शादी के 1 महीने बाद ही युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई। टोहाना क्षेत्र के गांव बलियाला में रेलवे ट्रैक पर युवती की गर्दन कटी लाश बरामद हुई।
जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गहनता से जांच शुरू कर दी है। साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी सबूत खंगालने में जुटी है।
एक महीने पहले ही हुई थी शादी
विवाहिता की पहचान जींद जिले के कालवन गांव की रहने वाली 20 वर्षीय भतेरी के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार भतेरी की शादी करीब एक महीने पहले पंजाब के खनौरी क्षेत्र के गांव चट्ठा में हुई थी।
दो दिन पहले मायके आई थी मृतका
विवाहिता दो दिन पहले ही अपने ससुराल से मायके कालवन आई थी। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार दोपहर को अचानक भतेरी घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट धमतान साहिब पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी।
रेलवे ट्रैक के पास मिली विवाहिता की गर्दन कटी लाश
इसके बाद गुरुवार शाम को रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि टोहाना क्षेत्र के गांव बलियाला में रेलवे फाटक पर ट्रैक के पास एक नवविवाहिता की गर्दन कटी हुई लाश पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद पता चला कि लाश भतेरी की है।
पोस्टमार्टम के बाद होगी आगामी कार्रवाई
शुरूआती जांच में लग रहा था कि विवाहिता की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। लेकिन जांच के बाद पता चला कि तेजधार हथियार से नवविवाहिता का गला काटा गया है और उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। अब शुक्रवार यानि कल पोस्टमॉर्टम करवा कर मामले में आगामी जांच पड़ताल की जाएगी। फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज नहीं हुए हैं।