चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सांसद कंगना रनौत को मारा थप्पड़, महिला CISF जवान पर आरोप

 
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सांसद कंगना रनौत को मारा थप्पड़, महिला CISF जवान पर आरोप
WhatsApp Group Join Now
 

 

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुनी गईं कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की घटना हुई है. सीआईएसएफ की महिला जवान ने उनको थप्पड़ मारा है. 


कंगना द्वारा किसान आंदोलन में महिला किसानों को लेकर एक बयान दिया गया था. इसी से आहत होकर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा है. कुलविंदर को कमांडेंट के कमरे में बैठाया गया है.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनाउत को CISF स्टाफ़ कुलविंदर कौर ने मारा थप्पड़।  किसानों के मुद्दे को लेकर कंगना को मारा थप्पड़।  कंगना की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत।  थोड़ी देर में दिल्ली पहुँच रही है कंगना रनाउत।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनाउत को CISF स्टाफ़ कुलविंदर कौर ने मारा थप्पड़।

किसानों के मुद्दे को लेकर कंगना को मारा थप्पड़।

कंगना की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत।

थोड़ी देर में दिल्ली पहुँच रही है कंगना रनाउत।