विनेश से महिला ने बच्चों के लिए मांगी नौकरी तो, विनेश ने दिया ऐसा जवाब

 
विनेश से महिला ने बच्चों के लिए मांगी नौकरी तो,  विनेश ने दिया ऐसा जवाब
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट से अचानक गांव की महिला ने सवाल पूछ डाला, असल में गांव में  महिला ने अपने बच्चों के लिए नौकरी मांग। विनेश विधायक बनने के बाद धन्यवादी दौरे के तहत रविवार को राजपुरा भैण गांव में गई थीं। 

मामला ये हुआ कि जब विनेश लोगों को संबोधित कर रही थीं तो अचानक एक महिला खड़ी हुई। उसने विनेश से कहा- पानी तो हम तालाब का भी पी लेंगे। बच्चों को रोजगार पहली प्राथमिकता है। हमें कुछ नहीं चाहिए, बस हमारे बालकों को नौकरी लगवा दे। महिला की बात सुनने के बाद सभा में मौजूद विनेश समेत सभी लोग जोर से हंसने लगे।

महिला की बात सुनकर विनेश ने कहा- बच्चें पढ़ेंगे तभी तो नौकरी लगेंगे। बिना पढ़े कैसे नौकरी लगेगी। इस पर महिला ने कहा कि तेरी तो सिफारिश चलेगी। तब विनेश ने जवाब दिया कि सामने वीडियो बनाने वाले खड़े हैं, अगर मेरी सिफारिश चलती हो तो हमारे जुलाना वालों को नौकरी लगवा दो।

विनेश फोगाट से महिलाओं ने कहा कि बेटियों को पढ़ने के लिए शहर नहीं जाना पड़े, इसलिए गांव में लाइब्रेरी जरूरी है। विनेश ने कहा कि सब्र रखें, सारे काम करवाए जाएंगे। जल्द ही बजट जारी होने की उम्मीद है। महिलाओं ने कहा कि इतने दिन से सब्र तो रख ही रहे हैं।