इस महिला की पहचान बताने वाले को मिलेगा एक लाख का ईनाम, सूटकेस में मिला था शव

हरियाणा में रोहतक गोहाना बाईपास पर 7 मार्च को सिवाह के नजदीक रेलवे ओवर ब्रिज पर किनारे लगी ग्रील के साथ एक सूटकेस में अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था। 
 
aa
WhatsApp Group Join Now

Harayan News: हरियाणा में रोहतक गोहाना बाईपास पर 7 मार्च को सिवाह के नजदीक रेलवे ओवर ब्रिज पर किनारे लगी ग्रील के साथ एक सूटकेस में अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था। 

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की टीम ने शव का पीजीआई खानपुर में बोर्ड द्वारा 8 मार्च को पोस्टमार्टम करवा पहचान के लिए पानीपत सिविल अस्पताल के शव गृह में 72 घंटे के लिए रखवा दिया था। 

साथ ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी व शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए थे। 


 
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने शव की पहचान बताने के संबंध में शुक्रवार को 1 लाख रूपए का इनाम घोषित कर दिया है
  
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मामलें की गंम्भीरता को देखते हुए 7 मार्च को ही सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के नेतृत्व में चार टीमें गठीत कर जिसमें सीआईए-वन, सीआईए-टू, सीआईए थ्री व थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम को शामिल कर जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान व पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 

वही आस पास के सभी जिलों में सूचना देकर शव की शिनाख्त के प्रयास किये गए थे। उक्त टीमें विभिन्न पहलूओं पर गहनता से जांच करने में जुट हुई है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने शव की पहचान के संबंध में शुक्रवार को एक लाख रूपए का इनाम घोषित किया है। सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी।

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस को 7 मार्च की सुबह करीब 11 बजे रोहतक गोहाना बाईपास पर सिवाह के नजदीक रेलवे ओवर ब्रिज के उपर किनारे पर लगी ग्रील के साथ सूटकेस में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा होने बारे सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया गया था।

 सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस टीम द्वारा मौके से सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए गए। सूटकेस में मिले महिला के शव के दोनों हाथ पैर बंधे हुए थे व मुह पर टेप लगी हुई थी। महिला की उम्र करीब 45/50 वर्ष के बीच लग रही है। 

सिर के बाल सफेद है। प्रारंम्भिक तौर पर यह हत्या का ब्लाइंड मामला लगने पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू करने के साथ ही आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

इस संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो पुलिस को निम्न फोन नंबर पर सूचना दे :-

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश-  7056000152

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल-   7056000111

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र-    7056000112

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित-   7056000402