आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट, रसोई गैस कितनी हुई महंगी

 
आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट, रसोई गैस कितनी हुई महंगी
WhatsApp Group Join Now

देश में पेट्रोल की मामूली कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. जहां पेट्रोल की कीमतो में मामूली पैसो की गिरावट देखी गई वहीं रसोई गैस के दामों में बढ़ौतरी भी दर्ज हुई. 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. इतना ही नहीं 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है, इसके दाम प्रति सिलेंडर 75 रुपये बढ़ा दिए गए हैं.

पेट्रोल डीजल की कीमतों में पिछले 8 दिनों की बात कि जाए तो कल 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. लेकिन आज किसी भी प्रकार की किमतों में बदलाव नहीं आया है.
आज डीजल के दाम के दाम


Agra 88.91 ₹/L
Ahmedabad 95.63 ₹/L
Allahabad 89.24 ₹/L
Aurangabad 97.65 ₹/L
Bangalore 94.19 ₹/L
Bhopal 97.57 ₹/L
Bhubaneswar 96.76 ₹/L
Chandigarh 88.48 ₹/L
Chennai 93.38 ₹/L

फिलहाल पेट्रोल का रेट दिल्ली में अब 101.34 रुपए है, बता दे कि देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम अब भी 100 के पार है जिसमें श्रीगंगानगर अब भी सबसे ज्यादा कीमत वाला शहर है.

दिल्ली 101.34
मुंबई 107.39
कोलकाता 101.72
चेन्नई 99.08
बेंगलुरु 104.84
भोपाल 109.76
चंडीगढ 97.53