Weather Updates: इन राज्यों को तपती गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिन बाद झमाझम बारिश के आसार

देश के कई राज्य भीषण गर्मी और लू की चपेट में है।
 
Weather Updates: इन राज्यों को तपती गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिन बाद झमाझम बारिश के आसार  
WhatsApp Group Join Now

Weather Update: देश के कई राज्य भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। ऐसे में लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। लेकिन अब कई राज्यों में इस तपती गर्मी से राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अपडेट दिया है। मौसम विभाग ने कहा कि पूर्व और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में लू का दौर 5-6 मई तक जारी रहेगा और उसके बाद समाप्त हो जाएगा। 


भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दो दिनों के बाद इन क्षेत्रों में भीषण गर्मी से राहत मिलने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के गंगा वाले क्षेत्र, तमिलनाडु, ओडिशा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में पूर्व और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में लू का दौर 5-6 मई तक जारी रहेगा और उसके बाद समाप्त हो जाएगा। 

इसके बाद ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 5 से 9 मई तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, मध्य प्रदेश,विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कर्नाटक में 6 से 9 मई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। अगर बारिश होती है तो इन राज्यों को गर्मी से राहत मिल सकती है।