Weather Updates: कहीं भीषण गर्मी तो कहीं भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है। राजस्थान और हरियाणा में गर्मी से ओर भी ज्यादा बुरा हाल है।
 
 कहीं भीषण गर्मी तो कहीं भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
WhatsApp Group Join Now

Weather Updates: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है। राजस्थान और हरियाणा में गर्मी से ओर भी ज्यादा बुरा हाल है। दिन की तपती धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं केरल में मानसून से पहले ही बारिश हो रही है, जिसे लेकर आईएमडी ने राज्य के दो जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।


IMD ने एर्णाकुलम और त्रिशूर जिलों के लिये रेड अलर्ट जारी किया। इसके अलावा राज्य के पथानमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही केएसडीएमए ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले  27 मई तक आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है। 

उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रॉयलसीमा के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, जबकि एनसीएपी में कुछ स्थानों पर शुक्रवार को भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। वहीं राजस्थान की बात करें तो यहां पर इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। 

मौसम विभाग ने अनेक जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी देते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। राज्य में पड़ रही गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते चौबीस घंटे में फलोदी में न्यूनतम तापमान ही 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो यहां पर लोगों को इस भीषण गर्मी से तत्काल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।  अगले पांच दिन राज्य के अनेक स्थानों पर ‘हीटवेव’ से ‘तीव्र हीटवेव’ का दौर जारी रहेगा।