Weather Update: पंजाब, हरियाणा सहित इन इलाकों में होगी तेज बारिश व ओलावृष्टी, जाने अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

 
Weather Update
WhatsApp Group Join Now

Weather Forcast : 2023 की शुरुआत से ही पश्चिमी विक्षोभ में सक्रियता बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं जिसके परिणामस्वरूप ग्रीष्म ऋतु काफ़ी लंबे समय से सक्रिय होने की कोशिश करने पर भी विफल हो रही हैं ।
 

बार-बार आ रहें पश्चिमी विक्षोभ एक तरफ़ असामान्य रूप से मैदानी भागों में बारिश दे रहे हैं तो दूसरी तरफ़ ग्रीष्म काल 2023 में गर्मीयों के दिन कम करती जा रही है जिसका सीधा असर मानसून के सामान्य आगमन तिथि में पड़ सकता हैं ।

अब, आगे मौसम को देखते हुए लग रहा है कि इस बार मई में सूरज से ज़्यादा बादलों का राज रहने वाला है यानी एक बार फिर उत्तर भारत से ”लू” 10-15 दिनों के लिए ग़ायब हो जाएगी ।

अनुमान है कि इस वर्ष का अब तक का सबसे लंबे व ताकतवर एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ बारिश के दौर लेकर आएँगे ।

इस दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, व गुजरात में अच्छी बारिश होगी, वहीं पहाड़ी इलाक़ों में भारी बारिश व उच्ची चोटियों पर बर्फ़बारी होगी इसलिए #पर्यटकों को अगले 10 दिन पहाड़ी राज्यों में जाने से बचने की सलाह दी जाती है ।

• इस समय एक सक्रिय चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी अरब सागर में तटीय पाकिस्तान पर मौजूद है जो अगले दो दिनों में (26-27 अप्रैल) दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर आएगा ।

• 28 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ का एक ओर परिसंचरण पंजाब पर विकसित होगा तब तक ज़्यादातर बारिश दक्षिण व पश्चिमी राजस्थान पर केंद्रित रहेगी ।

• दोनों परिसंचरण के मध्य एक टर्फ़ का निर्माण होगा जो दक्षिण पश्चिम राजस्थान से पंजाब तक जाएगी व 30 अप्रैल तक यह पूर्व में बढ़ती हुई सम्पूर्ण मैदानी भागों में तेज बारिश व ओलावृष्टी देगी।


इस पश्चिमी विक्षोभ से सबसे अधिक प्रभावित राजस्थान होगा ।

27 अप्रैल को पूरे उत्तर भारत में मौसम एक समान रहेगा, बादलों की बढ़िया आवाजाही रहेगी परंतु शाम से पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में दिखाई देने लगेगा जहां कहीं कहीं हल्की बारिश व तेज आंधी देखने को मिलेगी ।


28 अप्रैल को सम्पूर्ण राजस्थान में धूलभरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश व कुछ स्थानों पर ओलावृष्टी की संभावना है ।इस दौरान मारवाड़ सबसे अधिक प्रभावित होगा ।

29 अप्रैल को बारिश का दायरा बढ़ेगा, राजस्थान समेत गुजरात, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली NCR में तेज धूलभरी आंधी व हल्की से मध्यम बारिश होगी ।


30 अप्रैल को इस पश्चिमी विक्षोभ का अंतिम व सबसे सक्रिय दिन होगा जब पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व केन्द्रीय उत्तरप्रदेश तक मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश व ओलावृष्टी होगी। कई जगहों पर धूल का तूफ़ान भी देखने को मिल सकता हैं ।

इस दिन दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर मौजूद परिसंचरण कमजोर हो जाएगा तो दक्षिण राजस्थान व गुजरात में बारिश में थोड़ी कमी देखी जा सकती है हालाँकि हल्की से मध्यम बारिश की पूरी संभावना रहेगी।

इन राज्यों के अलावा 27 अप्रैल से मध्यप्रदेश, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियाँ शुरू होगी ।

इसके बाद 1 मई को मौसम शांत रहने की संभावना है, परंतु उसके बाद एक ओर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू होगा जिसकी जानकारी आगे दे दी जाएगी ।