Weather Update: इन राज्यों में होगी बारिश और ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट

देश के कई राज्यों में बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में लोगों को भी तपती गर्मी से राहत मिली है। लेकिन एक बार फिर कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है।
 
weather update
WhatsApp Group Join Now

Weather Update: देश के कई राज्यों में बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में लोगों को भी तपती गर्मी से राहत मिली है। लेकिन एक बार फिर कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान गर्मी बढ़ने की कोई संभावना नहीं है।

वहीं, 14 मई तक राजस्थान में भी बारिश और आंधी जारी रहेगी। कल यानी 13 मई को मौसम सुहावना बना रहेगा, जिसको देखते हुए पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होगी। वहीं, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 

वहीं हिमाचल प्रदेश में शिमला के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कल 13 मई तक पांच जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला, मंडी और कुल्लू के लिए अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में तापमान सामान्य से नीचे जाने की भी संभावना है।