Weather Udpates: इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, देखें अपने राज्य का हाल
देशभर में बारिश और शीतलहर ने लोगों को परेशान कर दिया है। कई राज्यों और शहरों में एक बार फिर से डरा देने वाली खबर सामने आई है। कई राज्यों पर अब आसमानी आफत का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने ज्यादारत राज्यों में बारिश से हालात खराब होने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर देखने को मिल रहा है। सर्दी और बारिश की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में मौसम को देखते हुए प्रशासन की ओर से लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है।
IMD की ओर से जारी की गई चेतावनी
देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने कोल्डवेव का अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में कोल्डवेव की चेतावनी जारी कर दी गई है।
इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान के कई इलाकों में आने वाले पांच दिन कोल्ड वेव का अटैक लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम
शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल गया है। सुबह से बारिश की झड़ी लगी हुई है। ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना दुभर हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ घंटों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है।
दक्षिणी इलाकों में बारिश के आसार
दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसमें तमिलनाडु से लेकर आंध्र प्रदेश के कोस्ट एरिया और कर्नाटक से लेकर केरल तक कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
यही नहीं पूर्वोत्तर के असम, मेघालय और नागालैंड में भी अच्छी बारिश की संभावना है। कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश मुश्किल बढ़ा सकती है।