Weather Today: हरियाणा, पंजाब समेत इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी, IMD ने जारी किया हीट वेव का अलर्ट

देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।  आने वाले दिनों में और ज्यादा प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
 
हरियाणा, पंजाब समेत इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी, IMD ने जारी किया हीट वेव का अलर्ट 
WhatsApp Group Join Now

Weather news today: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।  आने वाले दिनों में और ज्यादा प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने दोबारा से हीट वेल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब, हरियाणा तक चुभने वाली गर्मी पड़ेगी।


भारतीय मौसम विभाग ने उत्‍तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी करते हुए जताई है. वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत के कई राज्‍यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. आज यानि कि 16 मई को भारतीय मौसम विभाग ने असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार झारखंड के साथ ओडिशा में बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. 

IMD की जानकारी के मुताबिक अगले दो दिनों के भीतर राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में हीट वेव चलने से भीषण गर्मी पड़ेगी. इसके अलावा यूपी, मध्य प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में गर्मी अपना असली रूप दिखाएगी.  उत्‍तर, पश्चिम ओर पूर्वी भारत में भी भारतीय मौसम विभाग ने हीट वेव चलने का अनुमान जताते हुए सावधानी बरतने का अनुमान जताया है.