हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में जारी हुआ मौसम का पूर्वानुमान, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम का हाल

 
हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में फिलहाल ठंडी हवाओं का असर रहेगा। मौसम विभाग ने जारी ताजा अपडेट में कहा है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 9 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। देश के कई राज्य फिलहाल ठंडी हवा को झेलने के लिए तैयार रहे।

कल का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज़ हवाएँ चलीं, जिससे तापमान में गिरावट हुई।

जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। लेकिन कल यानी अगले 24 घंटे के दौरान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान, गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज़ हवाएँ जारी रहेंगी, जिसके बाद इनकी गति में कमी आएगी।

बता दें कि मौसम में फिलहाल धूप के साथ ठंडी हवा का कहर जारी है जो अभी सताएगी