राज्यसभा चुनाव: विवेक बंसल ने सोनिया गांधी को बताया माकन को हराने वाले विधायक का नाम, खुद पर लगे आरोपों को नकारा

 
राज्यसभा चुनाव: विवेक बंसल ने सोनिया गांधी को बताया माकन को हराने वाले विधायक का नाम, खुद पर लगे आरोपों को नकारा
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार के लिए जिम्मेदार विधायक का नाम प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बता दिया है। उन्होंने चुनाव में हार के कारणों की रिपोर्ट सोमवार को सौंपने के साथ ही अपने ऊपर लगे आरोपों को भी नकारा है।

बंसल की तरफ से सौंपी गई रिपोर्ट में जिक्र है कि कांग्रेस के दो और जजपा के एक विधायक के मतदान करने के दौरान केंद्र के अंदर अफरातफरी मच गई थी। इसलिए रद्द हुए वोट वाले विधायक का बैलट पेपर वह ढंग से नहीं देख पाए। भितरघात करने वाला विधायक उन्हें गच्चा दे गया। यह विधायक कौन है, उसका नाम रिपोर्ट में लिखा गया है। साथ ही बंसल ने यह भी बताया है कि बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई ने उन्हें दिखाकर क्रॉस वोटिंग की।

बंसल ने कहा कि वह गो की तरह के इंसान हैं, उन्हें न तो कोई बरगला न ही खरीद सकता है। वह पूरी तरह से निर्दोष हैं। लोग उनकी ईमानदारी पर गर्व करते हैं। बीते विधानसभा चुनाव को लड़ने के बाद बची हुई राशि उन्होंने पार्टी को लौटा दी थी। चूंकि, इसे पार्टी फंड से ही उन्हें दिया गया था। बंसल का कहना है कि वह सोनिया गांधी से मिलकर पूरी स्थिति से अवगत कराएंगे। वह इसलिए नेताओं के निशाने पर रहते हैं, चूंकि किसी के कंट्रोल में नहीं आते और न किसी का रिमोट बनते हैं। उनकी राजनीतिक निष्ठा पर संदेह किया गया, इसका उन्हें मलाल है। उन्हें कोई खरीदना तो दूर, खरीदने की सोच भी नहीं सकता।