Vinesh Phogat: हरियाणा में हुआ विनेश फोगाट का भव्य स्वागत, बादली में पहनाया गया असली सोने का मेडल
पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट आज भारत लौटी। दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर बादली तक जगह-जगह पर विनेश का भव्य स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान बादली क्षेत्र में उनका दर्जनों जगह पर मान सम्मान हुआ।
इस दौरान बादली में हुए मुख्य कार्यक्रम में युवा समाजसेवी मास्टर मनराज गुलिया ने विनेश फोगाट को असली सोने से बना मेडल पहनाया। मनराज ने कहा कि विनेश फोगाट को गोल्ड से भी ऊपर अगर कोई मेडल है तो वह मिलना चाहिए।
इस अवसर पर विनेश फोगाट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उन्हें ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी मिलता तो शायद इतना मान सम्मान नहीं मिलता जितना उन्हें अब मिल रहा है। पेरिस ओलंपिक वालों ने गोल्ड मेडल नहीं दिया तो क्या हुआ भारत देश के लोगों का प्यार, सम्मान और आशीर्वाद उनके लिए हजारों गोल्ड मेडलों के बराबर है। वह किसी भी सूरत में कहीं पर भी देशवासियों और हरियाणा वासियों का मान सम्मान कम नहीं होने देंगी । उनकी पगड़ी को हमेशा ऊंचा रखने का काम करेंगी।