Haryana Assembly Election: हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ का बड़ा ऑपरेशन तैयार, कांग्रेस में शामिल हुए विनेश और बजरंग पुनिया

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाटा और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। 
 
Vinesh and Bajrang Joins Congress
WhatsApp Group Join Now

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phohat) और बजरंग पुनिया आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। हालांकि, दोनों कौन सी विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे। इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। कहा जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस इसका ऐलान कर सकती है। 

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि वह जमीनी स्तर पर काम करेंगी और बुरे वक्त में इस बात का पता चल गया है कि कौन अपना है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया तो बीजेपी को छोड़कर सभी का साथ मिला। वहीं पुनिया ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगे। 

 

बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर जब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकुला विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है कि वे चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं। विनेश फोगाट ने देश को गर्व है। बजरंग पुनिया भी बहुत अच्छे पहलवान थे। खेल और राजनीति अलग-अलग चीजें हैं...अगर विनेश फोगाट ने फैसला कर लिया है कि उनका खेल करियर खत्म हो गया है, तो हम राजनीति में आने के उनके फैसले का स्वागत करते हैं...मुझे उम्मीद है कि वे दोनों राजनीति के लिए कुछ अच्छा करेंगे''