HSGPC प्रमुख का सीएम खट्टर के पैर छुने का वीडियो वायरल, पंजाब से लेकर दिल्ली तक मचा बवाल

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह द्वारा सीएम मनोहर लाल के पैर छुने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
 
rf
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह द्वारा सीएम मनोहर लाल के पैर छुने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने पर पंजाब से लेकर दिल्ली तक विवाद खड़ा हो गया है. पांव छुने की यह वीडियो एक बैठक की लग रही है. इस वीडियो के सामने आने पर सिख समाज और सिख जत्थेदारी ने इस पर ऐतराज जताते हुए विरोध शुरू कर दिया है.

हालांकि इस वायरल वीडियो पर अभी तक अध्यक्ष करमजीत सिंह का कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि HSGPC अध्यक्ष करमजीत हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवादार नहीं बीजेपी की कठपुतली हैं.

खट्टर के पैर छूकर क्या संदेश देना चाहते हैं

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी और एसजीपीसी खालसा पंत की इंस्टीट्यूशन हैं. हरियाणा कमेटी को जान बूझकर एसजीपीसी तोड़कर बनाया गया ताकि अपना कंट्रोल किया जा सके. अब कमेटी अध्यक्ष का सीएम खट्टर के पैर छुने का वीडियो सामने आया है. आखिर ऐसा करके वे क्या संदेश देना चाहते है, ऐसे प्रमुख को तुरंत हटा देना चाहिए.

क्या है HSGPC 

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी की स्थापना 11 जुलाई 2014 को हुई थी, इस संगठन का गठन हरियाणा विधानसभा द्वारा पारित विधेयक के बाद किया गया था. इसके गठन से पहले हरियाणा में गुरुद्वारों की देखरेख का जिम्मा आधिकारिक तौर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अधीन था.