Vehicle Fancy Number : हरियाणा में अब ऑनलाइन मिलेंगे VIP नंबर, परिवहन निगम ने लॉन्च किया पोर्टल, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

हरियाणा में वाहनों के वीआईपी (VIP) नंबर लेने वालों के लिए परिवहन निगम ने एक पोर्टल लांच कर दिया है।
 
हरियाणा में अब ऑनलाइन मिलेंगे VIP नंबर, परिवहन निगम ने लॉन्च किया पोर्टल, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
WhatsApp Group Join Now

Vehicle Fancy Number : हरियाणा में वाहनों के वीआईपी (VIP) नंबर लेने वालों के लिए परिवहन निगम ने एक पोर्टल लांच कर दिया है। इसकी मदद से हर जिले के लोग वीआईपी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस पोर्टल का नाम ई-ऑक्शन है।

दरअसल, हरियाणा के परिवहन विभाग की ओर से वाहनों के वीआईपी नंबर को लेकर निर्देश जारी किए गए है। जिसमें बताया गया है कि ई ऑक्शन पोर्टल के जरिए ही अब सभी VIP नंबरों की ऑक्शन होगी। इसके लिए फैंसी नंबर बुकिंग पोर्टल को तैयार हो गया है। विभाग की ओर से सॉफ्ट लॉन्चिंग भी कर दी गई है।


देनी होगी 20 हजार से 5 लाख रुपये तक की फीस


खबरों की मानें, तो हरियाणा सरकार की ओर जो ई-ऑक्शन करवाई जा रही है। इसमें अलग-अलग नंबरों की कीमत उनकी मांग के हिसाब से रखी गई है। सबसे ज्यादा डिमांड 0001 की होती है इसलिए गैर परिवहन वाहनों की कैटेगरी में इसकी शुरुआती फीस 5 लाख रुपए रखी गई है। यानि इस नंबर की ई-ऑक्शन पांच लाख रुपए से शुरू की जाएगी।


परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि नंबरों की फीस डेढ़ लाख , एक लाख, 75 हजार , 50 हजार और 20 हजार रुपए तय की गई है। पोर्टल में अपना अकाउंट बनाकर कोई भी वाहन मालिक ई-ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन करा सकता है। वहीं, ट्रांसपोर्ट वाहनों के लिए यह फीस 1 लाख, 20 हजार और 10, 000 रुपए रखी गई है।


पहले ऐसे मिलते थे नंबर

इससे पहले हरियाणा में वीआईपी नंबर लेने के लिए वाहन के मालिकों को काफी चक्कर काटने पड़ते थे। प्रदेश के हर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से फैंसी नंबरों की ई-ऑक्शन दर्ज करवाई जाती थी। लेकिन, अब इस पूरी प्रक्रिया को और भी हाईटेक और पारदर्शी बनाने के लिए प्रदेश के सभी रजिस्ट्रेशन नंबरों को एक पोर्टल के जरिए बेचने का फैसला लिया गया है।

इससे न केवल अधिक लोगों को ई-ऑक्शन प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा बल्कि परिवहन विभाग के रेवेन्यू में भी बढ़त होगी।