Vande Bharat: वंदे भारत के आगे कूदा रिटायर जज, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

 
Vande Bharat: वंदे भारत के आगे कूदा रिटायर जज, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
WhatsApp Group Join Now
 

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एक व्यक्ति ने वंदे भारत के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मृतक रिटायर जज है, जिसने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान रविंद्र कुमार कश्यप 78 निवासी पंचकूला के रूप में हुई है। 

ऐसे हुआ खुलासा

जांच अधिकारी SI कमल कुमार ने बताया कि जीआरपी को वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट ने सूचित किया था कि शाहबाद के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। सूचना पर जीआरपी की टीम तलाश के लिए गई थी, मगर उनको कोई शव बरामद नहीं हुआ। दोबारा बातचीत करने पर सूचना मिली कि नगला के पास किलोमीटर नंबर 178 के 33-34 के पास हादसा हुआ है।

इसके बाद वह उसी जगह पर पहुंचे तो उनको एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने का प्रयास किया। तलाशी लेने पर मृतक के पर्स से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें इंग्लिश में लिखा गया था कि मैं अपनी मर्जी से अपनी जान दे रहा हूं। इसके लिए कोई भी व्यक्ति दोषी नहीं है। 

सुसाइड नोट के नीचे व्यक्ति का पूरा पता व मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था, जिससे मृतक की शिनाख्त हो पाई। पुलिस ने तुरंत उनके परिवार से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कर दी। 

जानकारी के मुताबिक यह परिवार पहले शाहाबाद में रहता था और बाद में पंचकूला चला गया था। हालांकि परिजनों को सुसाइड के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जीआरपी ने मामले में इत्तेफाकिया रपट दर्ज की है।