Haryana News: हरियाणा में राजकीय प्राथमिक स्कूलों में जल्द भरे जाएंगे खाली पद, नियुक्ति के लिए विभाग ने मांगी जानकारी
Haryana: हरियाणा के 507 प्राथमिक स्कूलों में 145 स्वीपर की अस्थाई नियुक्ति है। कईं स्कूलों में स्वीपरों की व्यवस्था न होने के कारण शौचालय और स्कूल परिसर में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। शौचालयों में गंदगी फैली हुई है। आलम यह है कि स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी इसका इस्तेमाल भी नहीं कर रहे।
ऐसे में शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल मुखियाओं को पत्र भेजकर स्वीपर की लिस्ट मांगी गई है। लिस्ट ना भिजवाने पर स्कूल मुखिया के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। माध्यमिक विद्यालय निदेशालय की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया है। बाकी स्कूलों में स्वीपर की व्यवस्था न होने के कारण इन सभी स्कूलों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है।
शौचालय के अंदर गंदगी फैली हुई है। शौचालय में सफाई न होने के कारण छात्रों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके अलावा विद्यालय परिसर में साफ सफाई नहीं हो पा रही है। साफ सफाई की व्यवस्था होना होने के कारण कई स्कूलों के मुखिया अपने स्तर पर साफ सफाई करवा रहे हैं। स्कूल में स्वीपर की व्यवस्था के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका।