USA Deport Indian: हरियाणा के कैथल में डिपोर्ट हुए युवाओं के घर पहुंची विशेष पुलिस टीम, पुलिस के हाथ रहे खाली

USA Deport Indian: अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे युवाओं को लेकर लगातार पुलिस बातचीत कर रहे है. फतेहाबाद के कैथल में भी जिला पुलिस प्रशासन की विशेष टीम लगातार भारत लौटे लोगों से बात रही है. एसपी राजेश कालिया के निर्देश पर पुलिस ने इन युवाओं से मुलाकात कर जांच की, लेकिन सबसे खास बात ये कि अभी तक किसी भी युवा ने अवैध रूप से विदेश भेजने वाले किसी एजेंट के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यहां पुलिस के हाथ खाली रहे.
सरकार ने पुलिस को डंकी रूट से गए युवाओं के एजेंटों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे, कुरुक्षेत्र में जहां पहले केस दर्ज हुआ है. वहीं कैथल जिले में कोई अधिकृत एजेंट न मिलने के कारण सूची नहीं बनाई जा सकी है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी है कि, विदेश मंत्रालय जल्द ही डिपोर्ट किए गए युवाओं का रिकॉर्ड जांचेगा। इसमें यह देखा जाएगा कि विदेश जाने से पहले इनमें से कोई युवक आपराधिक गतिविधियों में शामिल था या नहीं। हालांकि, अभी तक प्रशासन को मंत्रालय की ओर से इस जांच को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
बता दें कि कैथल जिले के 11 युवाओं और एक महिला का नाम अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों की सूची में शामिल है। इनमें से सात युवक भारत लौट चुके हैं, जबकि चार अन्य युवकों को 17 फरवरी तक डिपोर्ट किया जाना है।