116 भारतीय डिपोर्ट, पंजाब के अमृतसर पहुंचा अमेरिकी विमान, पंजाब के सीएम ने किया अपने लोगों का स्वागत

इनमें पंजाब के 65, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, महाराष्ट्र के दो, राजस्थान के दो, गोवा का एक, जम्मू कश्मीर के दो व्यक्ति शामिल हैं। इनमें अधिकांश युवा हैं, वहीं एक, दो चार, नौ, बारह, आठ, पांच व ग्यारह वर्षीय बच्चे भी डिपोर्ट किए गए हैं। इन लोगों को रिसीव करने के लिए खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे।
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीयों को रिसीव करने के लिए अमृतसर के गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे हुए थे तथा पंजाब सहित अन्य राज्यों के डिपोर्ट किए लोगों के लिए रिहायश और खाने का विशेष प्रबंध किया गया था। सी.एम. ने कहा कि अमृतसर गुरु रामदास जी की भूमि है जहां हर रोज 1 लाख लोग लंगर छकते हैं। यहां से कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं जाना चाहिए। वहीं एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी पवित्र शहर अमृतसर को ‘बदनाम’ करने के बाद 2027 के विधानसभा चुनावों में पंजाब के लोगों का सामना कैसे करेगी।