UPSC Results: हरियाणवियों ने आईएएस आईपीएस परीक्षा में दिखाया दबदबा, देखें हरियाणा से सेलेक्ट होने वालों की लिस्ट

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आज 2022 सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है
 
हरियाणवियों ने आईएएस आईपीएस परीक्षा में दिखाया दबदबा
WhatsApp Group Join Now

UPSC Results:  यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आज 2022 सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। इस रिजल्ट में एक बार फिर से हरियाणवियों का दबदबा देखने को मिला है। फतेहाबाद जिले के गांव गोरखपुर निवासी अभिनव सिवाच ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 12वां रैंक हासिल कर फतेहाबाद और हरियाणा के लिए एक नया आयाम स्थापित कर दिया है।

हालांकि फतेहाबाद जिले से पहले भी IAS और IPS अधिकारी निकल चुके हैं लेकिन अभी तक इतने ऊंचे रैंक के साथ इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता किसी को हासिल नहीं हुई थी। अभिनव सिवाच ने यह इतिहास रचते हुए UPSC के तीसरे प्रयास में इस सफलता को हासिल कर दिखाया है। 

अभिनव सिवाच फिलहाल दिल्ली में SDM के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले टोहाना में नायब तहसीलदार भी रहे चुके हैं। उनका परिवार फिलहाल हिसार और गुरुग्राम में रह रहा है। अब रैंक के अनुसार सभी प्रतिभागियों को IAS-IFS, इंडियन पुलिस सर्विस व सेंट्रल सर्विस ग्रुप A और B की सर्विस दी जाएगी।

नौकरी के साथ रोजाना 8 घंटे की पढ़ाई

अभिनव सिवाच ने बताया कि शुरुआत से ही उन्होंने IAS ऑफिसर बनने का सपना देखा था और इस सपने को पूरा करने के लिए वो रोजाना नौकरी के साथ 8 घंटे की पढ़ाई भी करते थे। IAS ऑफिसर बनकर वो समाज की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस पद का उपयोग जनहित की भलाई के लिए करूंगा। 

चाचा सोनीपत डीसी

बता दें कि अभिनव सिवाच के पिता सतबीर सिवाच गुरुग्राम में DETC से रिटायर्ड हैं, जबकि उनके रिश्ते में चाचा ललित सिवाच सोनीपत DC हैं। उनकी बहन निधि सिवाच ज्यूडिशियल सर्विस में फरीदाबाद में हैं।

प्राइवेट नौकरी से करियर की शुरुआत

अभिनव सिवाच ने बताया कि उन्होंने साल 2018 में बीटेक और MBA करने के बाद कोलकाता की एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर सलाहकार अपने करियर की शुरुआत की थी। इस कंपनी में वे सालाना 35 लाख रुपए के पैकेज पर थे। करीब चार साल पहले UPSC की तैयारी के लिए उन्होंने इस नौकरी को छोड़ दिया था।