Unlock Haryana- हरियाणा में अनलॉक की प्रक्रिया हो सकती है शुरु, आज होगा फैसला

Chaupal Tv, Chandigarh हरियाणा में महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा यानि लॉकडाउन का कल समय खत्म हो रहा है। आज शाम तक लॉकडाउन की प्रक्रिया को अनलॉकिंग की संभावना है। हरियाणा में अब धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो सकती है। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी...
 
WhatsApp Group Join Now
Unlock Haryana- हरियाणा में अनलॉक की प्रक्रिया हो सकती है शुरु, आज होगा फैसला

Chaupal Tv, Chandigarh

हरियाणा में महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा यानि लॉकडाउन का कल समय खत्म हो रहा है। आज शाम तक लॉकडाउन की प्रक्रिया को अनलॉकिंग की संभावना है। हरियाणा में अब धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो सकती है।

प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। प्रदेश में लॉकडाउन लगाने से पहले जहां रोजाना 15 से 18 हजार के बीच नये केस आ रहे थे, वहीं अब यह केस घटकर 700 तक रह गए हैं।

Unlock Haryana- हरियाणा में अनलॉक की प्रक्रिया हो सकती है शुरु, आज होगा फैसला

Pandemic alert in Haryana, Safe Haryana means that the time of lockdown is ending tomorrow. There is a possibility of unlocking the process of lockdown by this evening. Now slowly the process of unlocking can start in Haryana.

The number of corona patients in the state has come down significantly. Before the imposition of lockdown in the state, where between 15 to 18 thousand new cases were coming daily, now these cases have come down to 700.

Unlock Haryana- हरियाणा में अनलॉक की प्रक्रिया हो सकती है शुरु, आज होगा फैसला

प्रदेश में 7 जून की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगा हुआ है। हालांकि इस बार काफी छूट सरकार की तरफ से दी गई थी जिसमें दुकानों के खुलने के समय में काफी राहत मिली थी, वहीं शॉपिंग कॉम्पलेक्स और शराब के ठेकों को भी खोला गया था।

इसके अलावा अब माना जा रहा है कि कोरोना की धीमी रफ्तार पड़ने के बाद अब प्रदेश में अनलॉकिंग की प्रक्रिया शुरु हो सकती है। और प्रदेश में कुछ रियायतों के साथ छूट दी जा सकती है। वहीं परिवहन व्यवस्था को भी नियमों के साथ शुरु किया जा सकता है।