UGC NET Result 2024: 5 अक्टूबर को जारी हो सकता है कि यूजीसी नेट का रिजल्ट, सामने आया ये बड़ा अपडेट, ऐसे कर सकेंगे चेक

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस हफ्ते यूजीसी-नेट जून 2024 का रिजल्ट जारी कर सकती है।
 
ugc net
WhatsApp Group Join Now
UGC NET Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस हफ्ते यूजीसी-नेट जून 2024 का रिजल्ट जारी कर सकती है। जो उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की परीक्षा में शमिल हुए थे, वो आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। ये परीक्षाएं 27, 28, 29 और 30 अगस्त 2024 और 02, 03, 04 और 05 सितंबर 2024 को आयोजित कराई गई थी। 

दरअसल, पिछले परीक्षा रुझानों को देखते हुए, एनटीए संभवतः रिजल्ट घोषित कर सकता है। एजेंसी आमतौर पर परीक्षा की अंतिम तिथि के एक महीने के अंदर यूजीसी-नेट रिजल्ट जारी करती है। पिछले साल की बात करें तो एनटीए ने 6 दिसंबर से 14 और 19 दिसंबर तक नेट परीक्षा आयोजित की थी। परिणाम 18 जनवरी को जारी किए थी। इसी तरह से इस साल परीक्षा 5 सितंबर को समाप्त हुई है। इसलिए, NTA 5 अक्टूबर तक रिजल्ट जारी कर सकती है। 

यूजीसी नेट जून का रिजल्ट 2024 कैसे करें चेक -सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
-होमपेज पर यूजीसी नेट जून 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
-अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा। 
-अपने लॉगिन में आप क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।  
-आपका यूजीसी-नेट रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा। 
-इसके बाद आप रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।