हरियाणा में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो युवकों को लगी गोलियां, हालत गंभीर
इस दौरान ऑफिस के अंदर बैठे दो लोगों को गोलियां लगी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे शहर के ही प्राइवेट हॉस्पिटल पुष्पांजलि में रेफर किया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।
जमानत पर जेल से बाहर आया था युवक
घायलों की पहचान रेवाड़ी के गांव गोकलगढ़ निवासी योगेश और साल्हावास का निवासी रविंद्र के तौर पर हुई है। योगेश कुछ दिन पहले हत्या के प्रयास के मामले में जेल से बाहर आया था। उसका जमीनी विवाद चल रहा था।
बताया जा रहा है कि पटौदी रोड स्थित ITI के सामने जेएमके मां शीतला प्रॉपर्टीज के नाम से टैंट के तंबू में सचिन यादव नाम के शख्स का ऑफिस है। पुलिस के मुताबिक, योगेश और सचिन आपस में दोस्त हैं।
ऑफिस के अंदर घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग
शुक्रवार को सचिन किसी काम से बाहर गया हुआ था, तो योगेश उसके ऑफिस आ गया। तभी उसका दूसरा दोस्त रविंद्र भी उससे मिलने के लिए वहां पहुंच गया। योगेश और रविंद्र दोनों ऑफिस में बैठे हुए थे। इसी दौरान बदमाश ऑफिस के अंदर घुसे और फायरिंग शुरू कर दी।
योगेश को लगी 6 गोलियां
इस दौरान योगेश के शरीर में 6 और रविंद्र को 2 गोलियां लगी। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन योगेश की हालत गंभीर होने पर उसे पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है।