हरियाणा में कोहरे की वजह से 2 ट्रकों की टक्कर, 1 की मौत
Nov 13, 2024, 21:21 IST
WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा के कैथल में कोहरे की वजह से 2 ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक ट्रक चालक की मौत हो गई। दूसर चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान पंजाब के संगरूर निवासी धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है। धर्मेंद्र यमुनानगर से अपने ट्रक में रेत लेकर आया था, जिसे वह पंजाब लेकर जा रहा था। हादसे के बाद कुरुक्षेत्र जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 152 जीटी रोड पर 4-5 km लंबा जाम लग गया।
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम में बदलाव आया है। घना कोहरा छाने की वजह विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई है। मौसम विभाग ने 2 दिन के कोहरे का अलर्ट जारी किया है।