तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज का कहर, दो लोगों को कूचला, जानिए

 
तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज का कहर, दो लोगों को कूचला
WhatsApp Group Join Now
 

हरियाणा के नूंह जिले में नगीना–होडल रोड पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां हरियाणा रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस ने दो लोगों की जान लेली। यहां बस ने बाइक पर सवार एक दंपती और पुत्रवधू को टक्कर मार दी। जिससे दोनों महिलाओं की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवा दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि आज करीब साढ़े 12 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की नगीना होडल रोड पर गांव खानपुर घाटी के समीप एक सड़क हादसा हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि ये तीनों गांव सिंगार के रहने वाले थे,जो अपने घर जा रहे थे। जब वह गांव खानपुर घाटी के समीप पहुंचे तभी बडकली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने तीनों को टक्कर मार दी।

अभी पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।