हरियाणा में ट्रक ड्राइवर की मौत, अचानक सीने में हुआ था तेज दर्द
हरियाणा में हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे पर हांसी के पास बस स्टैंड के पास ट्रक चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चालक के सीने में अचानक तेज दर्द हुआ। ट्रक चालक ट्रक खड़ा करके नीचे उतर गया। राहगीरों ने उसे हांसी के नागरिक अस्पातल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को दिए बयान में बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि वह पंजाब के तरनतारन जिले का चम्बा कलां गांव का रहने वाला है। उसके पिता इकबाल सिंह ट्रक ड्राइवर का काम करते थे।
मेरे पिता 30 सितंबर को शाम करीब 6 बजे क्रेसर की गाड़ी लेकर बाई पास हांसी रामपुरा बस अड्डा के पास पहुंचा तो अचानक उसके सीने में दर्द हो गया। उन्होंने सड़क के साइड में ट्रक को खड़ा कर दिया और ट्रक से नीचे उतर गए।
उन्होंने राहगीरों की मदद ली और राहगीर उनको हांसी के नागरिक अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उनको चेक कर मृत घोषित कर दिया। मेरे पिता की मौत पर किसी प्रकार का कोई शक नहीं है।