हरियाणा में चलते ट्रक में लगी आग, डीजल टैंक फटा, ड्राइवर-हेल्पर ने कूदकर जान बचाई
हरियाणा में मटर से लदे एक ट्रक में आग लग गई। आग लगते ही ट्रक का डीजल टैंक धमाके के साथ फट गया। ट्रक में आग लगने के बारे में ड्राइवर और हेल्पर को पता चल गया था इसलिए दोनों ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौक पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया। ट्रक में आग हाइवे की हाई स्पीड लेन में लगी थी। आग की वजह से घंटों तक जाम लगा रहा।
दिल्ली ले जा रहे थे मटर
ट्रक के ड्राइवर खालिद का कहना है कि वह एमपी के जिले रतलाम से गाड़ी में हरी मटर भरकर ला रहा था। उसे इस मटर को दिल्ली की आजादपुर मंडी में पहुंचाना था। गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे जब उसका ट्रक गुरुग्राम के सोहना में गांव अलीपुर के पास पहुंचा तो कैबिन में हीट महसूस हुई।
आग लगते ही ट्रक से कूद गए ड्राइवर और हेल्पर
इसके कुछ देर बाद चलते ट्रक में आग लग गई। खालिद ने कहा कि आग लगी देखकर वह और उसका हेल्पर इरसाद ट्रक को वहीं पर खड़ा करके कूद गए। ट्रक उस समय गुरुग्राम हाईवे पर हाई स्पीड लेन में था और पीछे काफी गाड़ियां भी आ रही थीं।
डीजल टैंक से धमाके से भड़की आग
देखते ही देखते आग ट्रक के डीजल टैंक तक पहुंची और जोरदार धमाके के साथ वह फट गया। इससे बहुत तेज आवाज हुई। आसपास मौजूद लोग भी डर गए थे। इससे आग और भी ज्यादा बढ़ गई थी। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने काबू पाया
इसी के साथ घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थोड़ी देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने आते ही सबसे पहले ट्रैफिक को सुचारू किया और भीड़ को हटाया। फिर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इसमें उसे करीब 1 घंटे का समय लगा।