देश में रद्द हुई ट्रेनें, यात्रा करने से पहले जांच ले लिस्ट

रेलवे ने रद ट्रेनों की रेक को कुंभ स्पेशल ट्रेन के रूप में चला रही है। जिसके कारण इन ट्रेनों की रेक कम हो गई । रेलवे का कहना है कि परिचालन संबंधी बाधाओं के कारण 15 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है।
वहीं, 26 फरवरी को रांची से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18609 रांची-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर-वीएल झांसी-बीना-इटारसी होते हुए एलटीटी मुंबई तक जाएगी। ज्ञात हो कि रद ट्रेनें उसी दिन या फिर एक दिन बाद चक्रधरपुर रेल मंडल पहुंचती है।
ट्रेने हुई रद्द
23 से 26 फरवरी तक ट्रेन नंबर 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस।
25 एवं 26 फरवरी को ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस।
23 एवं 25 फरवरी को ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस।
24 एवं 26 फरवरी को ट्रेन नंबर 18102 जम्मू तवी-टाटानगर एक्सप्रेस।
26, 28 फरवरी और 02 मार्च को ट्रेन नंबर 18101 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस।
25 फरवरी को ट्रेन नंबर 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस।
27 फरवरी को ट्रेन नंबर 12443 हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस।
25 एवं 26 फरवरी को ट्रेन नंबर 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस।
27 फरवरी को ट्रेन नंबर 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस।
26 एवं 27 फरवरी को ट्रेन नंबर 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस।
26 फरवरी को ट्रेन नंबर 12826 आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस।
27 फरवरी को ट्रेन नंबर 12825 रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस।
28 फरवरी को ट्रेन नंबर 12817 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस।
27 फरवरी को ट्रेन नंबर 12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस।
26 फरवरी को ट्रेन नंबर 12819 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस।