Trainee IAS Officer: ट्रेनी IAS अफसर पहुंचे डोईवाला नगर पालिका, जाना एमआरएफ सेंटर की कार्यप्रणाली, कैसे बनी 3 लाख रुपये प्रतिमाह का “कमाऊ पूत”

 
Trainee IAS Officer
WhatsApp Group Join Now


Trainee IAS Officer: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी,मसूरी से आज 25 ट्रेनी आईएएस अधिकारी डोईवाला नगर पालिका पहुंचे जहां उन्होंने एमआरएफ सेंटर की कार्यप्रणाली को समझा। 

इन अधिकारियों ने जाना कि नगर पालिका का Material Recovery Facility Center किस प्रकार से काम कर रहा है। 

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि डोईवाला का मटेरियल रिकवरी सेंटर अपने पैरों पर खुद खड़ा है। 

यह न केवल वेस्ट की मात्रा को कम कर रहा है बल्कि रीसाइक्लिंग के माध्यम से आय भी पैदा कर रहा है। 

कैसे बना 3 लाख रुपये प्रतिमाह का “कमाऊ पूत”

ट्रेनी आईएएस अफसरों ने जाना कि डोईवाला नगर पालिका से प्रतिदिन औसतन 25 से 30 टन वेस्ट एकत्रित किया जाता है जिससे प्रतिमाह 3 लाख रुपये की आय हो रही है। 

अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि इस सेंटर को एक बार स्थापित करने के बाद इसमें बार-बार पैसे डालने की जरुरत नही पड़ रही है अब यह अपने पैरों पर खड़ा है। 

यह Self-Sustainable Business Model पर काम कर रहा है जिससे रोजगार भी पैदा हो रहा है। 

प्रतिमाह होने वाली 3 लाख की आय से इसमें काम करने वाले लगभग 14 कर्मचारियों की तनख्वाह पर 1.5 लाख खर्च किये जाते हैं तथा शेष डेढ़ लाख रुपये संबंधित संचालक संस्था (75000 रुपये) और नगर पालिका (75000 रुपये) प्राप्त होते हैं। 


क्या है वेस्ट टू वेल्थ का Business Model

आज प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने MRF सेंटर का निरीक्षण करते हुये इसके बिज़नेस मॉडल को बारीकी से समझा-जाना। 

Green Works Waste Solution के Head Operation (सेंटर संचालक) विकास ने बताया कि डोईवाला नगर पालिका का यह सेंटर न केवल वेस्ट को मैनेज करता है बल्कि इकॉनमी में कॉन्ट्रिब्यूट भी करता है। 

ट्रेनी अफसरों ने शुरू से समझी पूरी प्रक्रिया

डोईवाला नगर पालिका के सभी 20 वार्डों से डोर-टू-डोर वेस्ट को इकठ्ठा करके एमआरएफ सेंटर में अनलोड किया जाता है जहां इसका Segregation अर्थात पृथक्करण किया जाता है.

जो Bio-Degradable Waste (गीला कूड़ा) है उसे पिट में डालकर कल्चर का छिड़काव कर कम्पोस्टिंग करते हैं। 

जो Non-Biodegradable (सूखा कूड़ा) है उसे Recycle Value रीसायकल वैल्यू के हिसाब से Manually या कन्वेयर बेल्ट (सेमी मैकेनिकल) के माध्यम से लगभग 20 Classes यानि वर्गों में पृथक किया जाता है। 

जैसे Paper Family ,कार्ड बोर्ड,फाइल पेपर,MLP मल्टी लेयर प्लास्टिक,प्लास्टिक फिल्म इत्यादि। 
जिसे State Pollution Control Board राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अप्रूव वेंडर को रीसायकल के लिये सप्लाई किया जाता है। 

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल,अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी,चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल,हेड ऑपरेशन एमआरएफ सेंटर विकास,टैक्स इंस्पेक्टर सतीश चमोली,अकॉउंटेंट सतीश चमोली व् कुलदीप खत्री प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।