हरियाणा के हिसार से तिरुपति बालाजी के लिए रेलसेवा का स्पेशल संचालन, देखें पूरा शेड्यूल
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हिसार-तिरूपति-हिसार, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर व अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. 04717/04718, हिसार-तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 04717, हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.01.25 से आगामी आदेशों तक हिसार से प्रत्येक शनिवार को 14.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 09.15 बजे तिरूपति पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04718, तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.01.25 से आगामी आदेशों तक तिरूपति से प्रत्येक सोमवार को 23.45 बजे रवाना होकर बुधवार को 22.25 बजे हिसार पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामंगज मंडी, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, ईटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाडा, औंगोल, नेल्लौर, गुडुर व रेनिगुंटा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होगे।
गाडी संख्या 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.01.25 से आगामी आदेशों तक बीकानेर से प्रत्येक बुधवार को 13.30 बजे रवाना होकर गुरूवार को 15.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04712, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.01.25 से आगामी आदेशों तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को 18.20 बजे रवाना होकर शनिवार को 00.05 बजे बीकानेर पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी,लक्ष्मणगढ सीकर, सीकर, रींगस , जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होगे।