Train Cancelled: हरियाणा-चंडीगढ़ समेत देश की ये ट्रेनें हुई 9 मार्च तक रद्द, यात्रा करने से पहले चेक करें लिस्ट

Train Cancelled: उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द व कई के आंशिक रूप से रूट बदल लिए है. यात्रा करने के पहले जांच ले लिस्ट
ये ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी
नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी (12015) – 9 मार्च को नई दिल्ली से जयपुर तक संचालित होगी, जबकि जयपुर-अजमेर के बीच रद्द रहेगी।
अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी (12016) – 9 मार्च को अजमेर के स्थान पर जयपुर से चलेगी, अजमेर-जयपुर के बीच रद्द रहेगी।
जबलपुर-अजमेर (12181) – 8 मार्च को जबलपुर से सांगानेर तक चलेगी, सांगानेर-अजमेर के बीच रद्द।
अजमेर-जबलपुर (12182) – 9 मार्च को अजमेर के बजाय सांगानेर से चलेगी, अजमेर-सांगानेर के बीच रद्द।
आगरा फोर्ट-अजमेर (12195) – 9 मार्च को आगरा फोर्ट से खातीपुरा तक संचालित होगी, खातीपुरा-अजमेर के बीच रद्द।
अजमेर-आगरा फोर्ट (12196) – 9 मार्च को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से चलेगी, अजमेर-खातीपुरा के बीच रद्द।
अजमेर-जम्मू तवी (12413) – 9 मार्च को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से चलेगी, अजमेर-खातीपुरा के बीच रद्द।
जम्मू तवी-अजमेर (12414) – 8 मार्च को जम्मू तवी से खातीपुरा तक चलेगी, खातीपुरा-अजमेर के बीच रद्द।
उदयपुर-जयपुर (12991) – 9 मार्च को उदयपुर से अजमेर तक चलेगी, अजमेर-जयपुर के बीच रद्द।
जयपुर-उदयपुर (12992) – 9 मार्च को जयपुर के स्थान पर अजमेर से चलेगी, जयपुर-अजमेर के बीच रद्द।
रेवाड़ी-मदार जं. (19618) – 9 मार्च को रेवाड़ी से पीपली का बास तक चलेगी, पीपली का बास-मदार जं. के बीच रद्द।
उदयपुर-जयपुर (20979) – 9 मार्च को उदयपुर से अजमेर तक चलेगी, अजमेर-जयपुर के बीच रद्द।
जयपुर-उदयपुर (20980) – 9 मार्च को जयपुर के स्थान पर अजमेर से चलेगी, जयपुर-अजमेर के बीच रद्द।
बदले हुए मार्ग से चलेंगीं ये ट्रेनें
बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर (14702) –
8 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से चलकर मारवाड़ जं.-जोधपुर-डेगाना-फुलेरा-रींगस मार्ग से संचालित होगी। यह ट्रेन पाली मारवाड़, लूनी, जोधपुर, मेडता और डेगाना स्टेशनों पर रुकेगी।
जैसलमेर-काठगोदाम (15013) –
9 मार्च को जैसलमेर से चलकर जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा मार्ग से चलेगी और मेडता व डेगाना स्टेशनों पर रुकेगी।
चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस (22452) –
9 मार्च को चंडीगढ़ से फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जं. मार्ग से चलेगी, और डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी।
यात्रियों को होगी असुविधा