Train Cancelled: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! LHS कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित, ये ट्रेनें आंशिक रुप से रहेंगी रद्द

 
 Train Cancelled List: हरियाणा से होकर गुजरने वाली ये 62 ट्रेनों को किया रद्द, देखें कौनसी कौनसी ट्रेन रद्द रहेगी ?
WhatsApp Group Join Now
 


train cancelled: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। एलएचएस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  ऐसे में स्टेशन जाने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।

रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल के किशनगढ-मंडावरिया स्टेशनों के मध्य दिनांक 09.06.24 व 16.06.24 को एलएचएस निर्माण कार्य हेतु आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार  उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- 

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.    गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा दिनांक 09.06.24 व 16.06.24 को रद्द रहेगी। 
2.    गाडी संख्या 19736, मारवाड़ जं.- जयपुर रेलसेवा दिनांक 09.06.24 व 16.06.24 को रद्द रहेगी। 

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.    गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 15.06.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
2.    गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 16.06.24 को अजमेर के स्थान पर जयपुर स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
3.    गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.06.24 व 16.06.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
4.    गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 09.06.24 व 16.06.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
5.    गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी रेलसेवा जो दिनांक 16.06.24 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
6.    गाडी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी रेलसेवा दिनांक 16.06.24 को अजमेर के स्थान पर जयपुर स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
7.    गाडी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.06.24 व 16.06.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
8.    गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 09.06.24 व 16.06.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
9.    गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.06.24 व 15.06.24 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 
10.    गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा दिनांक 09.06.24 व 16.06.24 को अजमेर के स्थान पर जयपुर स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.    गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.06.24 व 15.06.24 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2.    गाडी संख्या 15013, जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 09.06.24 व 16.06.24 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

3.    गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 08.06.24 व 15.06.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

4.    गाडी संख्या 19408, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 08.06.24 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

5.    गाडी संख्या 19408, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 15.06.24 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा फुलेरा, मकराना, डेगाना, जोधपुर, लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

6.    गाडी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 08.06.24 व 15.06.24 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड-डेगाना- रतनगढ- चूरू-  लोहारू-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

7.    गाडी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 08.06.24 व 15.06.24 को हरिद्वार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड जं होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मकराना, डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं 

1.    गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.06.24 को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। 

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.    गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 08.06.24 व 15.06.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मदार-गेगल आखरी स्टेशनों के मध्य 01 घंटे रेगुलेट रहेगी।