Train Cancelled: हरियाणा के रेल यात्री ध्यान दें! 13 दिन तक इस रूट पर रद्द रहेगी एक्सप्रेस ट्रेनें

 
train cancelled
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। हरियाणा के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि भारतीय रेलवे ने कहा कि दिल्ली मंडल के पलवल स्टेशन व पृथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी के लिए कार्य किए जाएंगे। इसके चलते दिल्ली-अंबाला रूट पर संचालित होने वाली अप- डाउन की 3 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। 

रद्द ट्रेनों की सूची
मुंबई से अमृतसर रूट पर चलने वाली ट्रेन नंबर 11057, दादर एक्सप्रेस को 4 से 15 सितंबर व अमृतसर से मुंबई रूट पर ट्रेन नंबर 11058, दादर एक्सप्रेस को 6 से 18 सितंबर तक रद्द किया गया है। दादर एक्सप्रेस सोनीपत स्टेशन पर सुबह 4:44 बजे व शाम को 6:54 बजे ठहराव करती है।

डॉ. आंबेडकर नगर से कटरा रूट पर चलने वाली ट्रेन नंबर 12919, मालवा एक्सप्रेस 4 से 16 सितंबर और ट्रेन नंबर 12920, मालवा एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी. मालवा एक्सप्रेस सोनीपत स्टेशन पर सुबह 5:09 बजे व शाम को 7:04 बजे ठहराव करती है।

आगरा से होशियारपुर रूट पर चलने वाली ट्रेन नंबर 11905, होशियारपुर एक्सप्रेस 5 से 17 सितंबर और ट्रेन नंबर 11906, होशियारपुर से आगरा 6 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव
ट्रेन नंबर 12715, सचखंड एक्सप्रेस 16 सितंबर को हुजूर साहिब नादेड़ से 270 मिनट की देरी से संचालित होगी।

ट्रेन नंबर 12716, सचखंड एक्सप्रेस 6 और 7 सितंबर को अमृतसर से 3 घंटे व 8 और 11 सितंबर को 90 मिनट की देरी से संचालित होगी. यही ट्रेन 12 से 15 सितंबर को 180 मिनट और 16 को 90 व 17 सितंबर को 150 मिनट की देरी संचालित होगी।