Train Canceled: श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली 65 ट्रेनें रद्द, जानिए कब तक रहेंगी ये रद्द

Train Canceled: अगर आप श्री माता वैष्णो देवी जाना चाहते है तो अभी अपना प्लान कैंसल कर सकते है, भारतीय रेलवे ने जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर पुनर्निर्माण के चलते 16 जनवरी से लेकर 6 मार्च तक पठानकोट, जम्मू तवी, उधमपुर और कटरा जाने वाली 65 ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं.
हालांकि कुछ ऐसी ट्रेनें है जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा जा रही है. लेकिन इनमें सीट का मिलना मुश्किल सा हो रहा है, तो आइए, इन ट्रेनों की सूची के बारे में जानते है जो अभी भी चल रही
ये ट्रेनें अभी भी जारी
- नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22477/22478) का संचालन जारी है।
- नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) जाने वाली श्री शक्ति एक्सप्रेस (22461/22462) का संचालन जारी है।
- नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति (12445/12446) का संचालन जारी है।
- अंबेडकर नगर से श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) जाने वाली मालवा एक्सप्रेस (12919/12929) का संचालन जारी है।
- सुबेदारगंज से श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) जाने वाली जम्मू मेल (14033/14034) का संचालन जारी है।
- मुंबई बांद्रा टर्मिनस से श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) जाने वाली (12472/12473) का संचालन जारी है।
- नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस (12425/12426) का संचालन जारी है।
जो कैंसल हुई है
भारतीय रेलवे ने जम्मू तवी एक्स्प्रेस, झेलम एक्सप्रेस, मालवा, समेत कई वंदे भारत भी रद्द कर दी है. बता दें कि जम्मू रेलवे स्टेशन के विस्तार के तहत एक और रेलवे स्टेशन तैयार हो रहा है, जहां छह माह में चार नए प्लेटफार्म बनाए जाने हैं। भारतीय रेलवे बोर्ड रेलगाड़ियों को रद्द करने का आदेश जारी किया है। इसके तहत जम्मू से बाड़मेर के बीच चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस भी छह मार्च तक दोनों ओर से रद्द रहेगी।