TRAI: मात्र 20 रुपये में रहेगी आपकी सिम एक्टिव, TRAI का नया नियम 23 जनवरी से होगा हर कंपनी पर लागू

 
मात्र 20 रुपये में रहेगी आपकी सिम एक्टिव, TRAI का नया नियम  लागू
WhatsApp Group Join Now
 TRAI: TRAI ने एक नियम लागू किया है, जिससे टेलीकॉम यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी. इस नियम के तहत आप अपने अकाउंट में मिनिमम प्रीपेड बैलेंस रखकर अपने सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं. ये मिनिमम प्रीपेड बैलेंस सिर्फ 20 रुपये होना चाहिए. अगर आपके अकाउंट में इतने रुपये हैं, तो 90 दिनों के बाद भी आपका नंबर एक्टिव रहेगा. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने ऑटोमेटिक नंबर रिटेंशन स्कीम को लागू कर दिया है. ये स्कीम सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर लागू होती है. यानी आप जियो, एयरटेल, Vi या BSNL चाहे कोई भी सर्विस यूज रहे हों, आपको ये सुविधा मिलेगी.


महंगे रीचार्ज का झंझट खत्म
बता दें कि अब तक लोगों को सिम बंद होने के डर से महंगे रिचार्ज प्लान्स लेने पड़ते थे। लेकिन अब TRAI ने साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं होगा, टेलिकॉम कंपनियों को ये नया नियम मानना होगा. 

₹20 में सुपर वैलिडिटी

महंगे रिचार्ड को भूल कर आब सिर्फ ₹20 में पूरे 4 महीने तक आपका सिम चालू रहेगा। यह नियम खासतौर पर Jio, Airtel, Vodafone Idea और BSNL यूजर्स के लिए लागू होगा।

अतिरिक्त 15 दिन की ग्रेस पीरियड

इतना नहीं कि 120 दिनों के बाद आपका सिम बंद हो जाएगा. जी नहीं TRAI ने यूजर्स के लिए 15 दिनों की मोहलत (grace period) भी रखी है। इसका मतलब, अगर आप इन 120 दिनों के बाद भी अपना नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं, तो 15 दिन के अंदर रिचार्ज करवा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, अगर आपने इन 15 दिनों में भी कोई रिचार्ज नहीं उठाया, तो आपकी सिम सेवा बंद हो जाएगी। 

23 जनवरी से लागू होगा नया नियम
TRAI ने भारत की चार बड़ी टेलीकॉम कंपनियों- रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल को निर्देश दिए हैं कि वे 23 जनवरी 2024 से कम कीमत वाले रीचार्ज प्लान्स (low-cost recharge plans) लॉन्च करें। इससे ग्राहकों को बढ़ती कीमतों के बोझ से राहत मिलेगी। 

सिम हो जाएगी बंद

सभी कंपनियों ने यह भी कहा है कि अगर आपके मोबाइल में कोई रिचार्ज नहीं है, व पैसे भी नहीं है तो 15 दिन बाद आपकी सिम बंद कर दी जाएगी एयरटेल-जियो ने साफ किया है कि ये बस आपकी सिम को एक्टिव रखने के लिए होगा, बाकी OTP अन्य मैसेज के लिए आपको रिचार्ज करवाना ही होगा.