Traffic Advisory: हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ जाने वाले पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी, ये रास्ते आज रहेंगे बंद

 
 Traffic Advisory: हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ जाने वाले पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी, ये रास्ते आज रहेंगे बंद
WhatsApp Group Join Now
 

किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के दृष्टिगत सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्री पंचकूला,बरवाला, साहा, शाहबाद  , कुरूक्षेत्र के रास्ते अथवा पंचकूला, बरवाला, यमुनानगर (एनएच-344) , लाडवा, इंद्री, करनाल होते हुए दिल्ली पहुंचे। 

इसी प्रकार, दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए करनाल ,इंद्री, लाडवा, यमुनानगर (एनएच-344), पंचकूला होते हुए अथवा कुरूक्षेत्र,शाहबाद, साहा, बरवाला, पंचकूला होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर पहंुचे। 

किसी भी असहज परिस्थिति में डायल-112  पर संपर्क करें। हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि किसानों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच की घोषणा को देखते हुए पंजाब जाने के लिए एहतियात के तौर पर रेल मार्ग का उपयोग करें।

गाजीपुर बॉर्डर

गाजीपुर सीमा से गाजियाबाद जाने वाले वाहन अक्षरधाम मंदिर के सामने से पुश्ता रोड या 
पटपड़गंज रोड/मदर डेयरी रोड या 
चौधरी चरण सिंह मार्ग आइएसबीटी आनंद विहार और यूपी गाजियाबाद में महाराजपुर या अप्सरा सीमा से बाहर निकल सकते हैं.
हरियाणा जाने के लिए 4 रूट

डाबर चौक - मोहन नगर - गाजियाबाद - हापुड रोड - जीटी रोड - दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे - डासना - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से यात्रा हो सकती है.
इंद्रपुरी लोनी - पूजा पावी- पंचलोक - मंडोला - मसूरी - खेकड़ा (29 किमी) ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं.
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से पूजा पावी से पंचलोक - मंडोला-मसूरी - खेकड़ा पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे भी विकल्प हो सकता है.
ट्रोनिका सिटी मार्ग से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे होते हुए मंडोला - मसूरी - खेकड़ा - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं.
एनएच-44 से सोनीपत, पानीपत, करनाल जाने के लिए
चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से जा सकेंगे.
डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर आगे जा सकेंगे.
कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर आगे जा सकेंगे.
4- यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर आगे जा सकते हैं.
पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर आगे जा सकेंगे.
आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा.