Cricket Tournament: पंचकूला में चंद्र शेखर आजाद टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे IPS पंकज गर्ग और प्रदीप मलिक, खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 
Cricket Tournament
WhatsApp Group Join Now

Cricket Tournament: चंद्र शेखर आज़ाद टी-20 टूर्नामेंट में, जो यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित और बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त है, सिटी चैलेंजर्स के इवराज रनौता को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए। यह मैच आज ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-3, पंचकूला में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त निदेशक (कानूनी) श्री पंकज गर्ग थे, और विशिष्ट अतिथि एचईआरसी के उपनिदेशक श्री प्रदीप मलिक थे।

1

उन्होंने इवराज रनौता को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर टी-20 टूर्नामेंट के चेयरमैन डॉ. रूपेश सिंह, संयुक्त सचिव श्री रविंदर सिंह और श्री अश्वनी, साथ ही सिटी चैलेंजर्स और पंजाब पैंथर्स दोनों टीमों के खिलाड़ी भी उपस्थित थे।