Cricket Tournament: पंचकूला में चंद्र शेखर आजाद टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे IPS पंकज गर्ग और प्रदीप मलिक, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
Updated: Feb 15, 2025, 11:11 IST

WhatsApp Group
Join Now
Cricket Tournament: चंद्र शेखर आज़ाद टी-20 टूर्नामेंट में, जो यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित और बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त है, सिटी चैलेंजर्स के इवराज रनौता को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए। यह मैच आज ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-3, पंचकूला में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त निदेशक (कानूनी) श्री पंकज गर्ग थे, और विशिष्ट अतिथि एचईआरसी के उपनिदेशक श्री प्रदीप मलिक थे।
उन्होंने इवराज रनौता को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर टी-20 टूर्नामेंट के चेयरमैन डॉ. रूपेश सिंह, संयुक्त सचिव श्री रविंदर सिंह और श्री अश्वनी, साथ ही सिटी चैलेंजर्स और पंजाब पैंथर्स दोनों टीमों के खिलाड़ी भी उपस्थित थे।