Kal Ka Mausam: देश में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत इन हिस्सों में होगी बारिश, जानें 4 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम

देश के अधिकतर हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
 
 देश में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत इन हिस्सों में होगी बारिश, जानें 4 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम
WhatsApp Group Join Now

Kal Ka Mausam: देश के अधिकतर हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं चार सितंबर के मौसम की बात करें तो कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसके चलते मौसम विभाग अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि बुधवार को कहां बारिश होगी। 

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। जिसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश और कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इसके चलते मौसम में गिरावट आएगी और उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। 

कल देश के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश 

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे को दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 


देश के इन राज्यों में होगी हल्की से मध्यम बारिश 

मौसम विभाग की मानें, तो  गोवा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।


हिमालय से लेकर पंजाब तक होगी बारिश 

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 


बिहार से लेकर तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना

इसके अलावा मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।