Kal 20 August Ka Mousam: हरियाणा समेत इन राज्यो में होगी झमाझम बारिश, जानें कल कैसा रहेगा मौसम ?

हरियाणा समेत इन राज्यो में होगी झमाझम बारिश, जानें कल कैसा रहेगा मौसम ? 
 
Kal 20 August Ka Mousam: हरियाणा समेत इन राज्यो में होगी झमाझम बारिश, जानें कल कैसा रहेगा मौसम ? 
WhatsApp Group Join Now
Kal 20 August Ka Mousam: देशभर में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। पहाड़ो से लेकर मैदानों तक झमाझम बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल यानि मंगलवार को भी कई राज्यो में भारी बारिश की संभावना जताई है। IMD ने कल के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। यहां देखिए कल कहां- कहां होगी बारिश ? 


हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट 
हरियाणा में आज रात से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक कल से मानसून एक बार फिर प्रदेश में सक्रिय होगा। इस दौरान कई इलाको में भारी बारिश की संभावना है। वहीं 21 अगस्त को भी मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है। लेकिन इससे उमस बढ़ सकती है और लोगों को गर्मी परेशान करेगी। अगस्त में बीते कई दिनों से रोज बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हुआ है। लेकिन अब उमसभरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। 


मुंबई में बरसेंगे बादल
वहीं मुंबई के मौसम की बात करें तो यहां भी मंगलवार से बारिश की वापसी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, अरब सागर में बने एक सिस्टम के चलते मुंबई व आसपास के क्षेत्र में बारिश होने की संभावना अधिक है। पिछले एक सप्ताह में न के बराबर बारिश दर्ज की गई है। लेकिन कल यानि 20 अगस्त को मौसम में बदलाव दिख सकता है और कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। 


उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने पहले ही जारी कर दिया था। अब मंगलवार को भी देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं अब मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है।