Toll plaza: दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पर हरियाणा खंड पर टोल वसूली शुरू, जानें कितना लगेगा टूल टैक्स
वाहन चालकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन में टोल शुल्क वसूली शुरू हो गई है। टोल शुल्क की दरें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने तय कर दी हैं और टोल एजेंसी के साथ अनुबंध भी हो गया है।
हरियाणा सेक्शन में टोल वसूली शुरू
टोल एजेंसी ने बुधवार से हरियाणा सीमा में बने 117 टोल प्लाजा पर शुल्क वसूली शुरू कर दी है। इस एक्सप्रेसवे पर सबसे कम टोल शुल्क जामनी और अलेवा के बीच लगेगा। यहां हल्के वाहनों को 15 रुपये टोल टैक्स देना होगा।
जानें कितना लगेगा शुल्क
वाहन का प्रकार हुमादुपुर पुटी इस्सापुर खेडन जामनी अलेवा खड़क पांडवा
कार, जीए, वैन, एलएमवी 30 75 115 165 180 240
एलसीवी, एनजीवी, मिनी बस 45 120 185 265 290 385
बस और ट्रक दो धुरा 100 245 385 555 610 805
तीन धुरा वाला वाणिज्यिक वाहन 105 270 420 605 665 680
4 से 6 धुरा वाले वाहन 155 390 605 870 955 1265
बड़े वाहन और 7 से अधिक धुरा वाले 185 440 740 1060 1160 1540
एक्सप्रेसवे पर प्रवेश यहां से मिलेगी सुविधा
बहादुरगढ़ के गांव निलोठी में दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का जीरो प्वाइंट है। यहां एक्सप्रेसवे का सफर कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे से शुरू होगा। आसौदा टोल से केएमपी एक्सप्रेसवे पर कुंडली की ओर जाते समय कटरा एक्सप्रेसवे पर गांव निलोठी के पास से सफर शुरू किया जा सकेगा।
इसके अलावा यहां कटरा एक्सप्रेसवे के लिए कोई अलग से एंट्री प्वाइंट नहीं बनाया गया है। फिलहाल जीरो प्वाइंट पर कटरा एक्सप्रेसवे के लिए तुरही इंटरचेंज बनाया जा रहा है। करीब 6 महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा।
कटरा एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन पर 20 नवंबर सुबह 8 बजे से टोल वसूली शुरू हो गई है। टोल दरें तय कर दी गई हैं। टोल प्लाजा पर फास्टैग सिस्टम से टोल वसूली होगी। साथ ही कैश लेन भी होगी- जग भूषण, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, पीआईयू, सोनीपत, एनएचएआई