Toll Close: हरियाणा में आज से बंद हो जाएगा ये टोल टैक्स, लोगों को होगा फायदा

 
हरियाणा में बंद हो जाएगा ये टोल, लोगों को होगा बड़ा फायदा
WhatsApp Group Join Now
Toll Close: हरियाणा के नूंह जिले में पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड टोल प्लाजा से गुजरने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. यहां से गुरजने वाले यूपी, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा के अन्य शहरों लोगों व  डेली कमयूटर्स के लिए बड़ी खबर है कि यह टोल अब बंद होने जा रहा है. इसे बंद करने की तारीख 17 फरवरी  यानी आज है. डीसी विश्राम कुमार मीणा ने यह जानकारी दी है.

डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा की घोषणा के अनुसार, नूंह जिले में पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड से राजस्थान सीमा तक स्थित टोल प्लाजा-42 पर 17 फरवरी को रात 12 बजे के बाद टोल वसूली बंद कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस टोल को 18 महीने के लिए मेसर्स ए.एस. मल्टीपर्पज सर्विसेज को आवंटित किया गया था, जिसकी अवधि 17 फरवरी 2025 को रात 12 बजे समाप्त हो रही है। मुख्यमंत्री हरियाणा की घोषणा के तहत इंजीनियर-इन-चीफ, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) ने भी टोल प्वाइंट टीपी-42 को अनुबंध की समाप्ति की तारीख से बंद करने के निर्देश जारी किए हैं, इसलिए, 17 फरवरी 2025 को रात 12 बजे के बाद यह टोल प्लाजा बंद कर दिया जाएगा.

सबसे अहम बात है कि फरीदाबाद होते हुए दिल्ली जाने वालों को अब कम पैसे चुकाने होंगे. वहीं, यूपी के मुथरा को भी यह मार्ग जोड़ता है. वहीं, राजस्थान जाने वालों को भी राहत मिलेगी. उधर, केएमपी और मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाने वालों को अब एक टोल के कम पैसे चुकाने होंगे.